News Desk Patna:
राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पांच अधिकारियों का तबादला करते हुए कई अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
नए आदेश के अनुसार, उद्योग एवं परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे मिहिर कुमार सिंह को राज्य का विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, राज्य योजना पर्षद में परामर्शी रहे सीके अनिल को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।
दीपक कुमार सिंह, जो ग्रामीण कार्य विभाग में अपर मुख्य सचिव थे, अब सामान्य प्रशासन विभाग के महानिदेशक सह जांच आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे।
नई दिल्ली स्थित बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त एवं बियाडा के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार को उद्योग सचिव नियुक्त किया गया है। वे पूर्व की भांति बिहार भवन, निवेश आयुक्त मुंबई और बियाडा के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।
तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राजकुमार सिंह को वर्तमान पद से वापस बुलाते हुए परिवहन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा, जल संसाधन विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी को उद्योग सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं, वाणिज्यकर सचिव एवं आयुक्त संजय कुमार सिंह को अब गृह विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है।







