Report: Amresh Kumar
जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र स्थित नगर पंचायत पिपरा में फैले कथित भ्रष्टाचार के विरोध में सोमवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वार्ड संख्या 7 के पार्षद आशीष कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुष नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर जोरदार हंगामा और प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नगर पंचायत में आवास योजना सहित कई सरकारी योजनाओं में अवैध वसूली की जा रही है तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हो रही हैं। लोगों ने कहा कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है और आम लोगों का शोषण किया जा रहा है।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत कार्यालय के समुख धरना दिया और उच्च अधिकारियों से तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों ने इस संबंध में लिखित आवेदन भी सौंपा है, जिसमें नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।







