News Desk Supaul:
जिले राघोपुर स्थित के ऐन डिग्री महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की ओर से विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के एनएसएस सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और कॉलेज कर्मी शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने की। संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी राम लखन प्रसाद ने किया। प्राचार्य प्रो. कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स एक वैश्विक महामारी है और इसका मुख्य समाधान जागरूकता है। उन्होंने कहा कि “भारत में नैतिक शिक्षा और चरित्र निर्माण के माध्यम से इस बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है।”
नोडल पदाधिकारी प्रो. रामकुमार करण ने युवाओं को अनैतिक संबंधों से दूर रहने और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एड्स मुख्यत: रक्त संबंधी कारणों से फैलता है, इसलिए सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है।
वहीं प्रो. गायाधर प्रसाद यादव ने अपने वक्तव्य में बताया कि एड्स कई कारणों से वैश्विक चुनौती बन चुका है। छात्रों में जागरूकता फैलाने की यह पहल एनएसएस द्वारा किया गया सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में प्रो. रघुनाथ मेहता, प्रो. देवनारायण पंडित, सत्यम कुमार, उमेश प्रसाद यादव, जन्मेजय मंडल समेत कॉलेज के अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।







