News Desk Supaul:
सुपौल शहर में बढ़ते अतिक्रमण और लगातार लग रहे जाम से राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रशासनिक टीम ने स्टेशन चौक, महावीर चौक, कोर्ट रोड सहित कई व्यस्त इलाकों में सड़क किनारे किए गए कब्जों पर बुल्डोजर चलाकर हटवाया।

अभियान के दौरान सदर SDO और नगर परिषद के EO लगातार फील्ड में मौजूद रहे। अनियमित रूप से खड़े ई-रिक्शा और अन्य वाहनों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासन ने कहा कि यातायात बाधित करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

दिनभर चले बुल्डोजर एक्शन की शहर में खूब चर्चा रही। आम लोगों ने भी इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटाएँ और शहर को साफ-सुथरा तथा जाममुक्त बनाने में सहयोग करें।







