News Desk Supaul:
जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड संख्या 13 में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक सूने घर में सेंधमारी कर नकदी व जेवरात की चोरी कर ली। घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।
गृहस्वामी प्रभाष ठाकुर ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी बीच देर रात चोरों ने उनके घर का मेन गेट तथा कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा और फोन पर इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही प्रभाष ठाकुर घर पहुंचे, जहाँ अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि गोदरेज में रखी आठ आना सोने की बाली और करीब 18 हजार नकद गायब थे। इससे साफ है कि चोरों ने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने कहा कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।







