News Desk Patna:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षाएं 2 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक आयोजित होंगी। विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स—तीनों ही स्ट्रीम की परीक्षाएँ निर्धारित तिथियों के अनुसार 12 दिनों में पूरी करा ली जाएंगी।
इंटर परीक्षा खत्म होते ही मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू होंगी। मैट्रिक का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। बोर्ड ने परीक्षा तिथियों के साथ यह भी घोषणा की है कि विद्यार्थियों को अब परीक्षा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी एआई चैटबॉट के माध्यम से तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहली बार है जब बिहार बोर्ड अपनी परीक्षा प्रणाली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक को शामिल कर रहा है।
बोर्ड के अनुसार, जो विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे या जिनका परिणाम संतोषजनक नहीं होगा, उनके लिए कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षाएं अप्रैल-मई 2026 के बीच ली जाएंगी। वहीं, वार्षिक परीक्षा 2026 के परिणाम मई से जून के बीच प्रकाशित किए जाएंगे।
अब तक मैट्रिक के लिए 15,02,021 और इंटर के लिए 13,07,241 विद्यार्थी फॉर्म भर चुके हैं। जिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वे 3 दिसंबर 2025 तक इसे भर सकते हैं। बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने विद्यार्थियों की सूचियों को समय रहते अपडेट करें, ताकि कोई भी छात्र परीक्षा से वंचित न रह जाए।










