बिहार विधानसभा सत्र शुरू: नवनिर्वाचित सभी विधायक लेंगे शपथ, सदन हुआ पूरी तरह पेपरलेस

News Desk Patna:

बिहार विधानमंडल का सत्र सोमवार से आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित 243 विधायकों का शपथ ग्रहण किया गया। सबसे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शपथ ली, जिसके बाद विजय सिन्हा सहित वरीयता क्रम से सभी मंत्रियों और विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। शपथ प्रक्रिया विधानसभा सचिव द्वारा संचालित की गई। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद रहे।

दो दिसंबर को विधानसभा के नए अध्यक्ष का निर्वाचन होगा, जबकि पूरा सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा। कुल पांच बैठकें निर्धारित की गई हैं, जहां विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी की है, वहीं सत्ता पक्ष भी जवाब देने को तैयार है। नवनिर्मित 18वीं विधानसभा की यह पहली बैठक है। उधर, विधान परिषद का सत्र 3 से 5 दिसंबर तक तीन दिनों के लिए चलेगा।

विधानसभा परिसर में नए बदलाव

चुनाव के बाद पहली बार विधायक जब सदन पहुंचे तो उनका स्वागत नए स्वरूप में सजे परिसर में हुआ। भवन को ताजे फूलों से सजाया गया है और लॉन में नई मैक्सिकन घास बिछाई गई है। परिसर की स्वच्छता और आकर्षण बढ़ाने के लिए पुरानी मिट्टी हटाकर गंगा किनारे से नई मिट्टी मंगाई गई।

तकनीक के क्षेत्र में बड़े कदम

18वीं विधानसभा पूरी तरह पेपरलेस हो गई है। प्रत्येक विधायक की सीट पर सैमसंग टैबलेट लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से प्रश्नोत्तर, नोटिस और दस्तावेजों का आदान-प्रदान ऑनलाइन किया जाएगा। इससे समय और संसाधनों की बचत के साथ कार्यशैली अधिक आधुनिक होगी। इसके साथ ही सदन में ऑटोमैटिक सेंसर माइक लगाए गए हैं जो विधायक के बैठने पर स्वतः चालू और बंद हो जाते हैं। पूरी प्रणाली के लिए एक अलग कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

सत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

विधानसभा परिसर और आसपास 800 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। वाहनों की जांच मशीनों और डॉग स्क्वायड से की जा रही है। पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाई गई है। पटना सदर के SDM गौरव कुमार ने 1 से 5 दिसंबर तक धारा 144 जैसी प्रतिबंधात्मक व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत जुलूस, भीड़, नारेबाजी और हथियार लेकर चलना प्रतिबंधित है। धरना-प्रदर्शन सिर्फ गर्दनीबाग में ही किए जा सकेंगे।

Leave a Comment