News Desk Patna:
गया सीट से लगातार नौ बार के विधायक रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार मंगलवार को बिहार विधानसभा के 18वें स्पीकर निर्वाचित हो गए। वे इस पद के लिए एकमात्र दावेदार थे, इसलिए उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया।
सदन में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें आसन पर बैठाकर नए अध्यक्ष के रूप में स्वागत किया।
आरजेडी विधायक राहुल कुमार ने कहा कि विपक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं था और वे भी प्रेम कुमार के नाम के समर्थन में थे।
स्पीकर चुने जाने के बाद डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों का सम्मान होगा और नियमावली के तहत सुचारू रूप से कार्यवाही संचालित की जाएगी।
भाजपा कोटे से यह तीसरी बार है जब कोई नेता विधानसभा अध्यक्ष बना है। इससे पहले विजय कुमार सिन्हा और नंदकिशोर यादव इस पद पर रह चुके हैं। जदयू के उदय नारायण चौधरी और विजय कुमार चौधरी भी पूर्व में स्पीकर रह चुके हैं।
प्रेम कुमार ने बताया कि इस बार 100 से अधिक नए सदस्य चुने गए हैं। उनकी कार्यप्रणाली को समझाने के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रश्नकाल, शून्यकाल और तारांकित-ਅਤਾਰांकित प्रश्नों की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।







