News Desk Supaul:
जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय का खेल मैदान और परिसर इन दिनों गम्भीर लापरवाही और असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है। करीब आठ वर्ष पहले करोड़ों रुपए की लागत से बना यह स्कूल भवन आज तक विद्यालय प्रशासन को हैंडओवर नहीं किया गया है।

निर्माण कार्य के अधूरा रहने और संबंधित विभाग द्वारा समय पर पहल न होने के कारण भवन धीरे-धीरे जर्जर होता गया और अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है।

अधूरा निर्माण और हैंडओवर न होने से स्कूल भवन परिसर बना असुरक्षित
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने बताया कि उन्होंने लगभग एक वर्ष पहले पदभार ग्रहण किया है। पदस्थापना के बाद निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि भवन पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है। इस संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों को तत्काल जानकारी दी थी, जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेने की बात कही, लेकिन आगे क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिल सकी।

स्कूल कैंपस में नशे का अड्डा—हजारों नशे की बोतलें, सुइयां, कोडीन सिरप के खाली डिब्बे
स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रशासन के अनुसार भवन के खाली और असुरक्षित पड़े रहने का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों ने परिसर को नशा सेवन का गढ़ बना दिया है। परिसर के अंदर व बाहर सुइयां, कोडीन सिरप की खाली बोतलें, शराब की बोतलें, सिगरेट और गुटखा से भरे ढेर मिले हैं। बताया जाता है कि कई बार नशेड़ी रात के अंधेरे में यहां जमावड़ा लगाते हैं।

चोरी की घटनाएं भी लगातार—खिड़की, गेट तक उखाड़ ले गए चोर
प्रधानाध्यापक ने बताया कि नशेड़ियों के अलावा चोरों ने भी विद्यालय भवन को निशाना बनाया है। कई कमरों की खिड़कियां, गेट और अन्य लोहे के सामान चोरी हो चुके हैं। इस संबंध में विद्यालय प्रशासन ने राघोपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

राजनीतिक आयोजनों का भी रहा केंद्र
गौरतलब है कि यह वही स्कूल परिसर है जहां बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कई बड़े नेताओं की चुनावी सभाएं आयोजित की गई थी। इसी मैदान में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया था।

स्थानीय लोगों में रोष — करोड़ों की सरकारी राशि बेकार
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा शिक्षा के लिए खर्च की गई करोड़ों की राशि लापरवाही और भ्रष्ट व्यवस्था की भेंट चढ़ गई है।

समय रहते हैंडओवर और रखरखाव नहीं होने से विद्यालय आज बदहाली और अपराध का केंद्र बन गया है।








