नौसिखिए डायरेक्टर ने बनाई ऐसी फिल्म, मालामाल हो गए न्यूकमर सितारे, 25 करोड़ लगाकर कमा डाले 350 करोड़

Vicky Kaushal Yami Gautam Starrer Uri The Surgical Strike: करीब 4 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर ,अक्षय कुमार, संजय दत्त, अजय देवगन और रणवीर सिंह की फिल्मों ने गदर मचा दिया था. इन सभी की फिल्मों ने धांसू कमाई कर साल 2019 को यादगार बना दिया था. लेकिन इन सबके अलावा कई नौसिखिए कलाकारों से भरी एक फिल्म आई थी, जो गली ब्वॉय, दबंग 3,टोटल धमाल,मिशन मंगल, भारत,कबीर सिंह और वॉर जैसी फिल्मों का जबरदस्त टक्कर दी थी.

01

नई दिल्ली. साल 2019 बॉलीवुड के लिए सबसे शानदार साल रहा है. इस साल बॉलीवुड को कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में मिली थीं. इन फिल्मों में एक फिल्म विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के अभिनय से सजी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) भी रिलीज हुई थी. यह ऐसी फिल्म थी, जिसे देख हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से धांसू कमाई कर फिल्म से जुड़े सभी सितारों का मालामाल कर दिया था.

02

बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की यह पहली ऐसी फिल्म थी,जिसमें वह बतौर लीड एक्टर देखे गए थे. विक्की की पहली फिल्म मसान थी जो साल 2015 में आई थी. डेब्यू के करीब 4 साल बाद उन्हें कोई भारी बजट वाली फिल्म मिली, जिससे उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गजों को जबरदस्त टक्कर दी थी.

03

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ विक्की कौशल के साथ यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आईं थीं. विक्की की तरह वह भी इस फिल्म के न्यूकमर एक्ट्रेस थीं. बता दें कि यामी ने साल 2012 में बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर थी.विक्की और यामी के अलावा कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी नए नए थे. मोहित रैना ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

04

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी शानदार फिल्म की सबसे मजेदार बात ये थी कि इसे एक नए डायरेक्टर ने ही बनया था. जी हां इस फिल्म निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी.

05

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म का बजट महज 25 करोड़ रुपये थे. यह फिल्म साल 2019 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी. 11 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म 350 करोड़ कमाकर दूसरे नंबर रही. वहीं साल की सबसे कमाई वाली फिल्म ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर थी. तीसरे नंबर पर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह थी.

06

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ 66वें नेशनल अवॉर्ड की विजेता रही है. इसके अलवा फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड, आईफा अवार्ड भी इसके नाम रहा. साल 2019 में विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला था, जबकि आदित्य धर बेस्ट डायरेक्टर बने थे.

07

बात करें फिल्म की तो यह फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने पर आधारित थी. भारतीय सेना ने यह कार्रवाई उरी में सैनिकों पर हुए हमले के बाद की थी. इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए थे. इस फिल्म को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौंड़ा हो गया. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी लोगों के सिर चढ़कर बोली. साथ ही इस फिल्म से विकी कौशल के करियर को भी नई ऊंचाइयां मिलीं.

Source link

Leave a Comment