2016 की ब्लॉकबस्टर, 15 करोड़ बजट, छप्परफाड़ की थी 43 करोड़ कमाई, क्लाइमेक्स तक दर्शकों के नहीं रूके थे आंसू


नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा की गिनती इंडस्ट्री के उन कलाकारों में होती है जो अपने किरदारों में जान फूंक दिया करते हैं. उनके हर किरदार में कुछ नयापन नजर आता है. साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ में निभाया उनका किरदार तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. इस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया था. इस किरदार में उनकी कड़ी मेहनत साफ नजर आई थी.

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में रणदीप हुड्डा के अलावा ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या राय बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आई थीं. ऐश्वर्या ने फिल्म में रणदीप की बहन की भूमिका में नजर आई थीं. जबकि ऋचा ने फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभाया था.ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में निभाए अपने किरदार के बाद खुद रणदीप हुड्डा में असल जिंदगी में भी काफी बदलाव आए थे. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि फिल्म के इस किरदार ने तो मेरी जान ही ले ली थी.’ इस फिल्म में रणदीप का किरदार देखकर ही इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस किरदार में ढलने के लिए एक्टर ने कितनी मेहनत की होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने किरदार को रियल बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 28 दिनों में अपना 18 किलो वजन घटा लिया था. इसमें उनकी बहन डॉ अंजलि हुड्डा ने मदद की थी, जो पेश से मेटाबॉलिक मेडिसिन एंड क्लीनिकल न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट हैं. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में ऐश्वर्या और रणदीप की जवानी से लेकर बुढ़ापे तक की जर्नी को बड़े ही खूबसूरत तरीके से पेश किया गया था. दोनों की एक्टिंग की भी कापी तारीफ हुई थी. फिल्म में रणदीप हुड्डा ने भारतीय किसान सरबजीत का रोल निभाया था जो गलती से पाकिस्तान के बॉर्डर पार पहुंच जाता है और वहां उसे जेल में डाल दिया जाता है. जिसके बाद पाकिस्तान की जेल में ही उनकी मौत हो गई थी. फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर का रोल ऐश्वर्या ने निभाया था, जो अपने भाई को वापिस अपने मुल्क लाने के हर मुश्किल चीज से टकरा जाती है. साल 2016 में जब इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तो उस थिएटर में रणदीप के पाकिस्तान की जेल जाने से क्लाइमेक्स तो लोगों की आंखों के आंसू थम नहीं पाए थे. फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. रणदीप हुड्डा के दर्द को दर्शकों ने इतना रिलेट किया कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 15 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ की बंपर कमाई की थी. (फोटो साभार: Instagram@randeephooda) कुल मिलाकर ये एसी सफल फिल्म साबित हुई थी जिसने दर्शकों को अभिनय के मंच पर बांधे रखने में अहम भूमिका निभाई थी. रणदीप हुड्डा की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था.जेल में यातनाएं झेल रहे कैदी का मेक-अप और उसके हावभाव को उन्होंने बखूबी अपने अभिनय में उतारा. उनकी आंखों से बेबसी और शरीर से टूट जाने की आवाज लोगों को फिल्म से बांधने में कामयाब हुई थी.(फोटो साभार: Instagram@sarbjitmovie)

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]