



नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा की गिनती इंडस्ट्री के उन कलाकारों में होती है जो अपने किरदारों में जान फूंक दिया करते हैं. उनके हर किरदार में कुछ नयापन नजर आता है. साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ में निभाया उनका किरदार तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. इस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया था. इस किरदार में उनकी कड़ी मेहनत साफ नजर आई थी.