Bollywood ka Pathaan: फिरोज खान की ये 5 हिट देखीं आपने? भूल जाएंगे ‘दयावान’, एक की IMDB पर 7.6 रेटिंग

Top 5 Movies of Feroz Khan: मुंबई. अगर हम आपसे पूछें कि बॉलीवुड का पठान कौन है? तो शायद आप शाहरुख खान की हालिया रिलीज ‘पठान’ का सोचकर किंग खान जवाब देंगे. लेकिन हम यहां बीते दौर के ‘पठान’ की बात कर रहे हैं. बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में शुमार फिरोज खान अपनी शर्तों पर काम करते थे. राजकुमार जैसे एक्टर्स को भी ये जवाब दे देते थे. फिरोज ने बहुत-सी हिट फिल्में दी हैं. आइए, इनकी उन फिल्मों की बात करते हैं, जो आईएमडीबी रेटिंग में टॉप पर हैं.

01

पठान परिवार में साल 25 सितम्बर 1939 को फिरोज खान का जन्म हुआ था. जवानी के दिनों से ही फिरोज काफी हैंडसम लगा करते थे. बॉलीवुड में इनकी खूबसूरती और अंदाज के खूब चर्चे थे. इन्हे स्टाइल आइकन माना जाता था, शुरुआती दौर में साइड किरदार निभाने के बाद इन्होंने लीड एक्टर के तौर पर भी खूब फेम हासिल की.(pc:ani)

02

साल 2007 में मल्टीस्टारर फिल्म ‘वेलकम’ आई थी. फिरोज खान की यह बाद कुछ फिल्मों में शुमार है. इसमें वे ‘आरडीएक्स’ के किरदार में नजर आए थे और दर्शकों ने फिल्म को और उनके किरदार को खूब पसंद किया था. फिल्म को आईएमडीबी पर 7 रेटिंग मिली हुई है.

03

फिरोज खान की फिल्म ‘अपराध’ 21 अप्रैल 1972 को रिलीज हुई थी. एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन फिरोज खान ने किया था और इसमें उनके अपोजिट मुमताज थीं. फिल्म को पसंद किया गया था और आईएमडीबी पर इसे 7.1 रेटिंग मिली है.

04

हिट फिल्म ‘कुर्बानी’ 4 जुलाई 1980 को रिलीज हुई थी और इसे भी आईएमडीबी पर 7.1 रेटिंग मिली हुई है. फिल्म के लेखक निर्देशक फिरोज खान ही थे. फिल्म में उनके फेवरेट विनोद खन्ना और जीनत अमान उनके साथ थे. यह रोमांटिक एक्शन ड्रामा 1980 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी थी.

05

1 अक्टूबर 1970 को फिल्म ‘सफर’ रिलीज हुई थी और इसे असीत सेन ने निर्देशित किया था. फिल्म में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर के साथ फिरोज खान ने भी अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म ने उस समय करीब 3 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म को आईएमडीबी पर 7.3 रेटिंग मिली हुई है.

06

सत्येन बोस निर्देशित फिल्म ‘रात और दिन’ 1967 में रिलीज हुई थी. साइकोलॉजिकल फिल्म में नरगिस ने लीड भूमिका निभाई थी. वहीं, प्रदीप कुमार और फिरोज खान भी अहम भूमिका में थे. फिल्म को आईएमडीबी पर 7.6 रेटिंग मिली हुई है.

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]