हाइलाइट्स
भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है
टीम इंडिया लीग स्टेज पर मलेशिया को हरा चुकी है
नई दिल्ली. भारत और मलेशिया की टीमें एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में आज आमने सामने हैं. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में पहुंची है. खिताबी मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णनन हॉकी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने लीग स्टेज पर 6 मुकाबले खेले जिनमें से उसे 5 में जीत मिली जबकि जापान के खिलाफ उसने ड्रॉ खेला था.
जुगराज ने दागा पहला गोल
भारत की ओर से मैच के 9वें मिनट में जुगराज सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया है. इस तरह भारत की शुरुआत शानदार रही है.
सेमीफाइनल में भारत का सामना दोबारा जापान से हुआ था जहां मेजबान टीम इंडिया ने मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन टीम को 5-0 से रौंदकर फाइनल में एंट्री मारी. टीम इंडिया पांचवीं बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. भारत ने इस टूर्नामेंट में अभी तक तक सात बार हिस्सा लिया है जहां वह 3 बार चैंपियन बना है.
IND Vs PAK मुकाबले में रोमांच की सारी हदें हुईं पार, PHOTOS में देखें कैसे पल-पल बदलते रहा मैच
कप्तान हरमनप्रीत सिंह हैं शानदार फॉर्म में
भारतीय टीम ने 2011, 2016 और 2018 में यहां खिताब जीता था. 2012 में टीम इंडिया को उप विजेता से संतोष करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें भारत और पाकिस्तान की हैं. दोनों ने अभी तक तीन तीन बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. वह इस टूर्नामेंट में अभी तक 8 गोल दाग चुके हैं. वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं.
भारत बनाम मलेशिया हेड टू हेड
भारत और मलेशिया की टीमें अभी तक 34 बार भिड़ी हैं जहां भारत 23 मैचों में विजयी रहा है. वहीं मलेशिया सिर्फ 7 मैचों में ही विजयी रहा है. आंकड़ों में देखा जाए तो भारत का साफ तौर पर पलड़ा भारी है.
.
Tags: Asian Champions Trophy, India Hockey Team, Malaysia
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 20:14 IST