छात्राओं की शिकायत के लिए यहां के हर स्कूलों में लगाई जाएगी गरिमा पेटी, DSP करेंगे निरीक्षण

रवि पायक/ भीलवाड़ा. जिले के स्कूलों में बालिका उत्पीड़न व बाल यौनाचार की घटनाओं की रोकथाम के लिए शिकायत पेटी (गरिमा पेटी) लगाई जाएगी.बालिकाएं अपनी शिकायत लिखकर इस पेटी में डाल सकेंगी. संस्था प्रधान की अध्यक्षता में यौन उत्पीड़न समिति गठित होगी. इसमें दो महिला शिक्षिकाओं को अनिवार्य रूप से रखा जाएगा.

कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि जिले के प्रत्येक उच्च प्राथमिक या उससे उच्च स्तर के स्कूल जहां बालिकाओं द्वारा अध्ययन किया जाता है में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में विद्यालय के प्रवेश द्वार के पास सहज दृश्य स्थल पर 3 दिवस में एक शिकायत पेटी लगवाई जाएगी.

इस शिकायत पेटी को ‘गरिमा पेटी’ के नाम से जाना जायेगा. गरिमा पेटी पर ताला लगवाया जाएगा.जिसकी चाबी संबंधित पंचायत मुख्यालय के पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के पास रहेगी.कलेक्टर ने यथासम्भव विद्यालय परिसर में आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने के निर्देश भी दिए हैं.

डीएसपी करेंगे निरीक्षण –

प्रत्येक ब्लॉक में संबंधित एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, तहसीलदार एवं थानाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विद्यालयों में जाकर गरिमा पेटी का निरीक्षण किया जाएगा. विद्यार्थियों मुख्यतः बालिकाओं से सरल भाषा में संवाद कर गुड टच बेड टच, आत्मरक्षा के संबंध में जानकारी एवं भयमुक्त वातावरण में रहने हेतु जागरूक किया जाएगा.

एसएचओ करेंगे कार्रवाई

यदि कोई गंभीर प्रकृति की शिकायत प्राप्त होती है तो इस संबंध में संबंधित संस्थान प्रधान तत्काल पीईईओ औरसंबंधित थाने के बाल कल्याण अधिकारी को सूचित करेंगे.उक्त अधिकारी उसकी सूचना त्वरित रूप से उच्चाधिकारियों को देते हुये विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे.

Tags: Hindi news, Local18

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]