Parineeti Chopra Wedding परिणीति चोपड़ा की शादी: 104 दिन में बनकर तैयार हुआ लहंगा, उनके वेडिंग लुक में छिपी यह खास बातें, पढ़े पूरी खबर

न्यूज़ डेस्क: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्डा (Raghav Chadda) की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में आयोजित हुई। परिणीति ने इस मौके पर अपना वेडिंग लुक शेयर किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और लोग उनके वेडिंग लुक की तारीफ कर रहे हैं।

परिणीति का वेडिंग लुक आइवरी और गोल्ड शेड का लहंगा था, जो बेहद सिंपल और क्लासी था। इस डिजाइनर लहंगे को बनाने में करीब 104 दिन लगे और इसमें सीक्विन का बहुत ही बारीक हैंडवर्क किया गया था। दुपट्टे का बेस ट्यूल के कपड़े का था, जिस पर सीक्विन का काम किया गया था और किनारे पर मोती लगे थे। इस दुपट्टे पर बदला वर्क से राघव का नाम लिखा था, जो इसे पर्सनल टच देता था।

यह खबर बताती है कि परिणीति ने अपने वेडिंग लुक को विशेष बनाने के लिए ध्यान से चयन किया और इसे अपने पर्सनल स्टाइल के साथ बेहद खूबसूरती से पहना।

आइए जानते हैं क्या है एक्ट्रेस के इस वेडिंग लहंगे की खासियत-

ज्वेलरी (Jewellery)

परिणीति चोपड़ा की जूलरी भी मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की डिजाइन की हुई है। अपनी शादी के लिए उन्होंने मल्टीलेयर्ड अनकट डाइमंड नेकलेस को चुना, जिसमें जाम्बियन और रशियन एमराल्ड लगे हैं। इसके साथ ही परिणीति ने मांग टीका, हाथ फूल और इयरिंग्स पहने थे ,जो उनके ब्राइडल लुक को कंप्लीट कर रहे थे। ट्रेडिशनल पंजाबी ब्राइड की तरह परिणीति ने पेस्टल शेड का चूड़ा और कस्टमाइज्ड कलीरे पहन अपने लुक को पूरा किया।

मेकअप (Makeup)

परिणीति ने अपने सॉफ्ट ग्लैम लुक के लिए न्यूड शेड का आइशैडो और लिपस्टिक लगाया था। उनकी लॉन्ग लैशेस और पीची ब्लश उनके मेकअप में चार चांद लगा रहे हैं। अगर आप भी अपने स्पेशल डे पर बहुत हैवी मेकअप नहीं करना चाहते, तो यह न्यूड मेकअप लुक एक अच्छा ऑप्शन है।

मिनीमल मेहंदी

ट्रेडिशनल ब्राइडल मेहंदी को डिच करते हुए, परिणीति ने अपने हाथों और पैरों के लिए मिनीमल मेहंदी डिजाइन का चुनाव किया। वैसे भी मिनीमल मेहंदी डिजाइन इन दिनों खूब प्रचलन में है। इससे पहले भी आलिया और कियारा ने अपनी शादी पर मिनीमल मेहंदी लगाई थी। परिणीति ने अपने लहंगे के रंग की नेल पेंट लगाकर अपने हाथों को एक सटल टच दिया है।

हेयर स्टाइल (Hair Style)

हल्के वेवी और खुले बालों के साथ परिणीति ने अपने ब्राइडल लुक को बेहद सादगी के साथ बरकरार रखा। बिना किसी हेयर एक्सेसरी का इस्तेमाल किए हुए, उन्होंने अपने बालों को पीछे की तरफ रखा, जिससे उनके बाल उनके चेहरे को फ्रेम नहीं कर रहे थे और लुक निखर कर आ रहा था।

Leave a Comment

[democracy id="1"]