न्यूज डेस्क सुपौल: मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव ने बुधवार को संध्या करीब साढ़े चार बजे निरीक्षण के क्रम में विशेष निरीक्षण यान से राघोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां उन्होंने करीब 45 मिनट के निरीक्षण के क्रम में हर चीज को बारीकी से जांच किया एवं प्लेटफॉर्म के साथ साथ रेल परिसर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में बने आरक्षण काउंटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए त्रुटि पाए जाने पर कर्मियों को फटकार लगाया।
वहीं, उन्होंने एसआईबी का निरीक्षण के दौरान एसआईबी में रह रहे एक एसआई को फटकार लगाते हुए तुरंत उसे खाली करने का आदेश दिया। तत्पश्चात उन्होंने स्टेशन भवन का निरीक्षण कर कर्मियों को जरुरी दिशा निर्देश दिया।
वहीं, निरीक्षण के क्रम में मयंक वर्मा, उमेश कुमार गुप्ता, सागर यादव, क्रांति यादव, प्रशांत वर्मा, अभिषेक राणा सहित दर्जनों स्थानीय युवाओं ने डीआरएम से मिलकर का हस्ताक्षरित एक मांग पत्र सौपा। जिसमें लोगों ने कहा है की राघोपुर रेलवे स्टेशन सामरिक, राजस्व, भौगोलिक एवं पर्यटन की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। यह जिले का प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र है, जो एनएच 57 और एनएच 106 के क्रॉसिंग स्थल पर स्थित है। साथ ही सीमावर्ती देश नेपाल के लोगों के लिए कोसी बैराज होकर सबसे निकटतम स्टेशन भी यही है। वहीं दक्षिण भारत में बने विष्णु मंदिर के तर्ज पर राघोपुर रेलवे स्टेशन से 2 किमी दक्षिण की दूरी पर गणपतगंज में भव्य प्राचीन शिलालेख के आधार पर बनी विष्णु मंदिर, जो बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थल में एक है। वहीं स्टेशन 4 किमी दूर महाभारत काल से ही धरहरा स्थित प्रसिद्ध बाबा भीमशंकर मंदिर स्थापित है, जहां प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस रेलखण्ड पर छोटी लाइन के समय राघोपुर सर्वाधिक राजस्व देने वाला स्टेशन था। लोगों ने पत्र के माध्यम से अपने मांग में कहा है की सहरसा-फारबिसगंज व दरभंगा-फारबिसगंज रेलखंड पर रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत जोगबनी दानापुर व जोगबनी सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन और विस्तारित डेमू ट्रेनों का परिचालन अतिशीघ्र किया जाय। आगामी दिनों में इस रेलखंड पर रेल सेवा के विस्तार के क्रम में सरायगढ़ के बदले ट्रेनों का परिचालन राघोपुर रेलवे स्टेशन से किया जाय। राघोपुर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों में पानी भरने के लिए वाटरफिलिंग फेसिलिटी का प्रावधान किया जाय। राघोपुर में रनिंग रूम सह क्रू-लॉबी का निर्माण किया जाय। राघोपुर स्टेशन पर आवश्यक व मूलभूल यात्री सुविधा के साथ-साथ शौचालय, पेयजल का घोर अभाव है, जिसे जल्द पूरा किया जाय। साथ ही प्लेटफॉर्म नं0-02 और 03 पर यात्री शेड का विस्तार किया जाय तथा बेंचों की संख्या बढ़ाया जाय। सहरसा-सरायगढ़ डेमू का विस्तार राघोपुर तक किया जाय।
इस बाबत, डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है, साथ ही कई जगहों पर पुल कमजोर है जिसे ठीक किया जा रहा है, ये सब ठीक होने के बाद रेल परिचालन शुरू किया जाएगा। वहीं स्टेशन परिसर में शाम के बाद लाइट नहीं जलने को लेकर बताया कि स्टेशन परिसर में न्यूनतम प्रकाश की व्यवस्था करने को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
मौके पर मोनू कर्ण, गुड्डू दास, किसन दास, कुंदन, क्रांति यादव, दिलखुश, संजू पागड़िया, पारस छाजर, तरुण सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।