न्यूज डेस्क सुपौल: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती कार्यक्रम भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो बैद्यनाथ भगत के सिमराही स्थित आवासीय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे राष्ट्रीय एकता यात्रा के संयोजक गणपति साह तिवारी मौजूद रहे। इस दौरान सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ततपश्चात उपस्थित लोगों ने उनके कृतृत्व व व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रकट किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो भगत ने कहा कि अटल जी के विचार सुशासन की नीव है। उन्होंने जो सुशासन की परिकल्पना की थी आज उन्हीं की परिकल्पना को पीएम मोदी द्वारा धरातल पर उतारा जा रहा है ।
वहीं भाजपा सुपौल महिला मोर्चा की जिलाधक्ष विनीता देवी ने कहा कि कोसी वासियों के दुख को दूर करने का प्रयास यदि आजतक किसी ने किया है तो वो एकमात्र अटल जी ही हैं। मिथिलांचल 2 टुकड़ों में बंटा था। कोसी महासेतु के कारण पुनः बेटी रोटी का सीधा संबंध स्थापित हो पाया है।
कार्यक्रम में भाजपा सिमराही नगर के नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता, मोनू कर्ण, घनश्याम पांडे, आयुष, निखिल, प्रियांशु, राज कुमार चांद, विसुनदेव पासवान सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।