कटिहार के कदवा प्रमुख के खिलाफ लाये जाने वाला अविश्वास प्रस्ताव को लेकर फारबिसगंज में चला घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा

रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया

कटिहार के कदवा प्रखंड प्रमुख मंटू रविदास के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की तैयारी चल रही है। जिसको लेकर पक्ष विपक्ष अपने अपने समर्थकों के साथ पंचायत समिति सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए एडी चोटी एक कर दिए हैं। इसी कड़ी में फारबिसगंज के राजेंद्र चौक स्थित राधा रानी होटल में 17 पंचायत समिति सदस्यों को लाकर दो दिनों से रखा गया था। जिसमे तीन महिला पंचायत समिति सदस्य थी। लेकिन उनमें से एक चौनी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य शहनाज खातून भी थी। जिनसे मुलाकात करने के लिए उनके देवर मंजर और चाचा नैयर आया हुआ था। लेकिन होटल मालिक बीरबल मेहता सहित उनके स्टॉफ और कटिहार के महमदपुर पंचायत के मुखिया अशोक मेहता मुलाकात करने नहीं दिया। होटल में ताला लगाकर दोनों को भगा दिया। जिसके बाद मंजर के द्वारा फारबिसगंज थाना में जाकर थानाध्यक्ष को मामले की सारी जानकारी दी। जिसके बाद फारबिसगंज थाना से एसआई गोविंद सिंह और 112 डायल की पुलिस भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ होटल पहुंची और होटल से कथित तौर पर अगवा पंचायत समिति सदस्य शहनाज खातून को मुक्त कराया। लेकिन शहनाज खातून ने किसी तरह के अगवा किए जाने के मामले को खारिज किया। जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाना लेकर गई। जहां देवर मंजर के पीआर बॉन्ड पर शहनाज खातून को उनके सुपुर्द करते हुए कदवा के लिए रवाना कर दिया। इस बीच राजेंद्र चौक पर राधा रानी होटल में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। हालांकि होटल के संचालक बीरबल मेहता ने भी किसी तरह के अगवा की बात से साफ इंकार किया और तालाबंदी की बात भी नकार दी। उन्होंने कहा कि सभी अपने पहचान पत्र जमाकर होटल में दो दिनों से ठहरे हुए है।

वहीं कदवा से पहुंचे लोगों ने बताया कि प्रखंड में कुल 40 पंचायत समिति सदस्य हैं। वर्तमान में प्रखंड प्रमुख मंटू रविदास और उप प्रमुख सीता देवी है। प्रमुख के खिलाफ 2 जनवरी को दावेदार पारस कुमार राय और उनके समर्थकों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना है। उसी अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की आशंका के मद्देनजर वर्तमान प्रमुख मंटू रविदास के द्वारा 17 पंचायत समिति सदस्यों को पिछले पांच दिनों से कथित तौर पर अगवा कर इधर उधर रखे जाने की खबर फैल रही है। फारबिसगंज के राधा रानी होटल में दो दिनों से महमदपुर के मुखिया अशोक मेहता सभी पंचायत समिति सदस्यों को रखे हुए है। सभी पंचायत समिति सदस्य को 25 दिसंबर से ही रखे हुए है। बहरहाल पंचायत समिति सदस्य को होटल में नजरबंद रखने को लेकर कई तरह के कयास लगते रहे और इस बीच राजेंद्र चौक पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]