अररिया: पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में खगड़िया ने नेपाल को एक गोल से किया पराजित

रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व तस्लीमुद्दीन की जयंती के मौके पर उनकी स्मृति में नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के गुरुवार को खेले गए पहले मैच में जलकोरा खगड़िया की टीम ने सिद्धार्थ क्लब नेपाल को अंतिम क्षण में एक गोल कर पराजित किया। इसी पहले नेताजी सुभाष स्टेडियम में चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री और स्व तस्लीमुद्दीन के छोटे पुत्र शाहनवाज आलम ने किया।

मौके पर अतिथि के रूप में विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल, जिप अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, विधायक अचमित ऋषिदेव, पूर्व विधायक अनिल यादव, मुख्य पार्षद विजय मिश्र, उप मुख्य पार्षद गौतम साह के अलावा अन्य अतिथि मौजूद थे। मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया के सौजन्य से आयोजित इस टूर्नामेंट में बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल की टीम भाग ली है। टूर्नामेंट का आयोजन 15 जनवरी तक होगा। मैच के शुरू होने से पहले भारत और नेपाल का अलग अलग राष्ट्रीय गान हुआ। इसके बाद एक मिनट का मौन रखकर पूर्व खिलाड़ियों और सीमांचल गांधी तस्लीमुद्दीन को खिराजे अकीदत पेश किया गया। मैच के पहले दिन जलकोरा खगड़िया की टीम ने सिद्धार्थ क्लब नेपाल को अंतिम क्षण में एक गोल कर पराजित किया।

मौके पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज आलम ने अपने संबोधन में कहा अररिया में पहले से ही फुटबॉल खेल काफी प्रसिद्ध रहा है। यहां के कन कन में फुटबॉल बसा है। मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण, सचिव इश्तियाक आलम, तंजील अहमद झुन्नू, सादिक हाशमी, जैकी अख्तर अंसारी, मोतासिम जुबेरी,शकील अंसारी, वकार अहमद, जैकी उल हुदा, सिकंदर कुमार, सदरे आलम, गफ्फार आलम, चांद आजमी, गोपाल झा, जुलकर नयन खगड़िया टीम मैनेजर आदि इस टूर्नामेंट के सफल संचालन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। खगड़िया के कप्तान असद रहमानी और नेपाल के कप्तान कुशांग तमांग दोनो की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। पहले दिन के मैच में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।

Leave a Comment

[democracy id="1"]