सुपौल: राघोपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, निकाली गई प्रभातफेरी, आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

न्यूज डेस्क सुपौल:

राघोपुर प्रखंड में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को देश भक्ति व देश प्रेम के जज्बे के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी, कार्यालय, स्कूलों में शान से फहराया गया तिरंगा।

राघोपुर थाना में झंडे को सलामी देते थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी

बता दें कि राघोपुर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख फिदा हुसैन, नगर पंचायत सिमराही में मुख्य पार्षद यशोदा देवी, व्यापार मंडल राघोपुर में व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन जायसवाल, डाक बंगला राघोपुर में जिला परिषद सदस्या कल्पना देवी, के. एन. इंटर कॉलेज राघोपुर में प्राचार्य राजीव कुमार, के. एन. डिग्री कॉलेज राघोपुर में प्रभारी प्राचार्य रामबहादुर मंडल, जय हिंद क्लब सिमराही में उप मुख्य पार्षद विनीता देवी, तहसील कचहरी सिमराही में बीडीओ ओमप्रकाश, लखीचंद साहू उच्च विद्यालय सिमरहिज में प्रधानाचार्य सुनील कुमार नायक, रेफरल अस्पताल सिमराही में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीप नारायण राम, राघोपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने झंडा फहराया।

द परफेक्ट इंग्लिश एकडेमी सिमराही में झंडा को सलामी देते हुए विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्रागण
बीजेपी कार्यालय में झंडोत्तोलन करते हुए नगर अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिमराही कार्यालय में जिला संयोजक सुमन गुप्ता, भाजपा कार्यालय सिमराही में नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता, जदयू कार्यालय राघोपुर में कमल प्र यादव, राजद कार्यालय में रामचंद्र सादा, कॉंग्रेस कार्यालय में मो जमील अनवर उर्फ टुन्ना ने झंडा फहराया।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा सम्राट विद्यालय सिमराही झंडा को सलामी देते हुए विद्यालय चैयरमेन महादेव मेहता

वहीं द परफेक्ट इंग्लिश एकेडमी सिमराही में प्राचार्य अमित कुमार, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा सम्राट विद्यालय सिमराही में विद्यालय चैयरमेन महादेव मेहता, पाटलिपुत्र पब्लिक स्कूल सिमराही में प्राचार्य बीके सिंह, राजेन्द्र पब्लिक स्कूल राघोपुर में निदेशक रौशन कुमार, ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल गणपतगंज में प्राचार्य आर. के. चौधरी ने झंडा फहराया।

डाक बंगला राघोपुर में झंडे को सलामी देते हुए जिला परिषद सदस्या कल्पना देवी
ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल गणपतगंज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम

बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर अत्यधिक ठंड रहने के बावजूद बच्चों का उत्साह कम नही हुआ और प्रातःकाल में विभिन्न स्कूलों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। वही ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल गणपतगंज एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा सम्राट विद्यालय सिमराही में सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी का आयोजन किया गया।

के एन डिग्री कॉलेज राघोपुर में झंडे को सलामी देते प्राचार्य व पदाधिकारीगण
प्रभातफेरी में शामिल स्कूली बच्चे

Leave a Comment

[democracy id="1"]