न्यूज़ डेस्क पटना:
महागठबंधन के दामन छोड़ एक बार पुनः नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। जिसके बाद आज शाम नौवीं बार वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इससे पूर्व आज CM Nitish Kumar राजभवन पहुंचे, जहां उनके साथ BJP प्रदेश अध्यक्ष Samrat Chaudhary, Vijay Sinha और बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े सहित अन्य नेता भी साथ मौजूद रहे। जिसके बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
मालूम हो कि लगातार कई दिनों से बिहार में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच रविवार को अटकलों पर विराम लग गया और नीतीश कुमार ने बीजेपी के समर्थन से बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। वहीं बीजेपी के सरकार में शामिल होने के बाद कहीं कहीं बीजेपी नेताओं में खुशी तो दिख रही है, लेकिन कुछ नेताओं में अंदर से मायूसी भी नजर आ रही है। हालांकि सरकार में शामिल होने के बाद एक बार फिर से तीसरी बार केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने का दावा ठोकते बीजेपी नेता दिखाई दे रहे हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जेपी नड्डा भी पहुंच सकते हैं।