न्यूज डेस्क सुपौल:
केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह छातापुर विधानसभा प्रभारी बैद्यनाथ प्रसाद भगत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन माधोगड़िया, भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने हर्ष जाहिर किया है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि यह बजट जहां देश की तरक्की का आधार बनेगा, वहीं इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।
बैद्यनाथ प्रसाद भगत ने कहा कि आगामी लोकसभा को ध्यान में रखते हुए बिना किसी घोषणा के हमारी सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश किया है, जो पूरी तरह से विकसित भारत बनाने की गारंटी पर आधारित है। हमारी सरकार 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने पर केंद्रित है।
वहीं सचिन माधोगड़िया ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश इस बजट में देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के उत्थान के लिए सकारात्मक कदम उठाए गए है। सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। गरीबी दूर करने के लिए सरकार ने अगले 5 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लगभग 2 करोड़ घर बनाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं उमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत के युवाओं और किसानों की खुशहाली व समृद्धि के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। विकसित भारत के निर्माण में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस बजट में वित्त मंत्री की दूरदर्शी सोच नजर आ रही है, जिससे आने वाले दिनों में देश की जनता को काफी फायदा होगा।