न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत रामपुर स्थित पनोरमा नगर में आज पनोरमा हॉस्पिटल का उद्घाटन सांसद चिराग पासवान ने किया। जिसके बाद कार्यक्रम में मशहूर पार्श्व गायक कुमार सानू व हास्य कलाकार एहसान कुरैशी भी शामिल हुए। पनोरमा स्कूल के चौथे वार्षिकोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कुमार सानू के द्वारा गाए गीतों पर दर्शक खूब झूमे। इस दौरान कुमार सानू ने सांसो की जरूरत है जैसे, जीता था जिसके लिए आदि मशहूर बॉलीवुड गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। खास बात यह रही कि इस दौरान एक बुजुर्ग भी मंच पर चढ़ कर कुमार सानू के गीतों पर खूब थिरके। साथ ही कुमार सानू भी बुजुर्ग के साथ काफी मस्ती करते नजर आए।
इसके बाद हास्य कलाकार एहसान कुरैशी ने अपने हास्य व्यंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी शामिल हुए। कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। दर्शको की अप्रत्याशित भीड़ आयोजक मंडली के पसीने छुड़ा दिए। इस दौरान पनोरमा स्कूल से पनोरमा हॉस्पिटल तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही।
सुरक्षा व्यवस्था दिखी चाक चौबंद, जगह जगह तैनात रहे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस
पनोरमा हाॅस्पीटल के उद्घाटन एवं पनोरमा पब्लिक स्कूल की वर्षगांठ समारोह को शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किये गए थे, एसडीएम शंभूनाथ एवं एसडीपीओ विपीन कुमार खुद से स्थल पर कैंप कर सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे, चिन्हित स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती थी। महिला व पुलिस लाठी बलों के अलावे पनोरमा के नीजि सुरक्षा गार्ड भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तत्पर दिख रहे थे।
मौके पर आरएलजेडी राष्ट्रीय महासचिव बैधनाथ मेहता, लोजपा जिलाध्यक्ष, शालिग्राम पांडेय, नागेश्वर भुस्कूलिया, अकिल अहमद, अशोक यादव, गौरीशंकर भगत, मकशुद मसन, प्रमोद बोथरा, सूरज चंद सहित हजारो लोग उपस्थित थे।