सुपौल: सिमराही में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू की तैयारी

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही में एनडीए गठबंधन की प्रखंड स्तरीय बैठक जदयू उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद यादव के निज निवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. बैद्यनाथ भगत ने की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित कार्यक्रम तय करने पर विचार विमर्श किया गया।

जानकारी देते हुए प्रो बैद्यनाथ भगत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनके द्वारा जनहित में किये कार्यों को लेकर पूरे एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ सुपौल लोकसभा से जिसे भी टिकट मिले उसे जीताकर हम सभी लोकसभा भेजेंगे। 

वहीं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रखी गई है। कहा इसबार हमलोग 40 में 40 सीट लेंगे। हमारा यह गठबंधन अटूट गठबंधन है।

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल चांद, बैजनाथ प्रसाद यादव, लालदेव यादव, मितन प्रसाद यादव, आकाश कुमार सिंह, भारत सिंह, पूनम देवी, मनोज कुमार यादव, विपिन कुमार शाह, सीताराम गुप्ता, जगन्नाथ चौधरी, प्रदीप कुमार सेन, कुशेश्वर शाह आदि लोगों ने भाग लिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]