न्यूज डेस्क सुपौल:
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत (CBCS) स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में मंगलवार को शुरू हो चुकी है। इस क्रम में जिले के केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा शुरू हुई। यहां एलएनएमएस महाविद्यालय वीरपुर का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य-सह- केन्द्राधीक्षक प्रो राम बहादुर मंडल ने कहा कि इस केन्द्र पर छात्रों के उपयोग हेतु सभी सुविधाएं यथा बिजली, पानी, स्वच्छता इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई है। कहा कि महाविद्यालय परिवार कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु कृत संकल्पित है।
वहीं विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रो रामानन्द सिंह ने कहा कि बीएनएमयू के द्वारा संचालित चार वर्षीय डिग्री परीक्षा का आज प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई जो 19 मार्च तक चलेगी। कहा कि महाविद्यालय में परीक्षा कदाचार मुक्त एवं सुचारू रूप से चल रहा है। परीक्षा संचालन में केंद्राधीक्षक, परीक्षा नियंत्रक, प्राचार्य एवं नन टीचिंग कर्मचारियों में काफी अच्छा समन्वय है, जिस कारण परीक्षा बहुत ही सराहनीय तरीके से चल रही है। उन्होंने बताया कि काफी दिनों के बाद विश्वविद्यालय में अच्छे कुलपति का आगमन हुआ है।
वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रो सुरेश चौधरी ने बताया कि आज परीक्षा के प्रथम पाली मे इतिहास, दर्शन शास्त्र एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई जिसमें कुल 307 परीक्षार्थी उपस्थित और 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मैथिली एवं हिंदी की परीक्षा हुई जिसमें कुल 337 परीक्षार्थी उपस्थित और 5 अनुपस्थिति रहे।
परीक्षा संचालन में प्रो रामकुमार कर्ण, प्रो राधारमण यादव, प्रो रामलखन मंडल, प्रो देवनारायण पंडित, प्रो रामचंद्र मेहता, प्रो विपिन सिंह, प्रो रामचन्द्र यादव, प्रो हुमायु, प्रो एयूब सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल रहे।