मधुबनी: कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल सिंह को दी गई विदाई, एसडीएम व डीसीएलआर ने पाग-अंगवस्त्र से किया सम्मानित

न्यूज डेस्क मधुबनी:

जिले के फुलपरास अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल सिंह का तबादला होने पर गुरूवार को एसडीएम कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक तथा डीसीएलआर अनिकेत कुमार एवं इलेक्शन ऑफिसर अभिषेक कुमार ने मिथिला परंपरा अनुसार पाग व अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए विदाई दी।

अपने संबोधन में एसडीएम श्री कुमार ने मजिस्ट्रेट साहब की तारीफ करते हुए कहा कि श्री सिंह काफी सुलझे हुए सौम्य एवं असाधारण प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं। वे अपने क्षेत्राधिकार के कार्यों को सदैव जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन करते आए हैं। उन्होंने उनका तबादला होने पर उनसे बिछड़ने का दुःख जताते हुऐ उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

वहीं डीसीएलआर अनिकेत कुमार एवं इलेक्शन ऑफिसर अभिषेक कुमार ने भी श्री सिंह को व्यवहार कुशल बताते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।

बताते चलें कि श्री सिंह ने बतौर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सन 2019 में फुलपरास अनुमंडल कार्यालय में पदभार संभाला और निर्विवाद रूप से अपने दायित्वों को निभाया। दिनांक 31 जनवरी को निर्गत विभागीय आदेश पर उनका तबादला मुज़फ्फरपुर पूर्वी में कर दिया गया था और 12 फ़रवरी को वे अपने वर्तमान कार्यालय से विरमित हुऐ थे। इसी कड़ी में 29 फरवरी को उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मौजुद गुंजन, ओम प्रकाश सहित कार्यालय के अन्य कर्मियों ने भी श्री सिंह को सम्मानित करते हुए विदाई दी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]