रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर डीएम कौशल कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग के जरिए तमाम जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा कार्यालय बेश्म में आयोजित कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधि को चुनाव से संबंधित जिला प्रशासन के तैयारी की जानकारी दी गई।
इस मौके पर डीएम कौशल कुमार ने बताया कि आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में प्रतिनियुक्त किये जाने वाले पीठासीन पदाधिकारियों का रिफ्रेसर ट्रेनिंग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुपौल में आज से दो पालियों में प्रारंभ किया गया है। जो 08 मार्च तक चलेगी। कहा कि उक्त प्रशिक्षण के अतिरिक्त स्वीप गतिविधि के तहत की जाने वाली विभिन्न गतिविधि कार्य जिसमें जीविका, स्वच्छता पर्यवेक्षक आदि द्वारा SVEEP कार्य की जा रही है, जिसका विस्तृत जानकारी दिया गया। इसके अलावे चुनाव संबंधी तैयारी को लेकर किए जा रहे तमाम कार्यों की उन्होंने जानकारी दी।
वही इस मौके पर एसपी शैशव यादव ने जिले भर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, शराब बंदी को लेकर चलाए जा रहे अभियान, मद्य निषेध के तहत गिरफ्तारी शराब की बरामदगी सहित तमाम जानकारी दी गई। एसपी शैशव यादव ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर अभी से ही इंडो नेपाल बॉर्डर के इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है। लगातार सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। नेपाल के थाना पुलिस के सहयोग से भी सीमावर्ती क्षेत्र के इलाकों में छापेमारी की जा रही है।
इस मौके पर एसपी शैशव यादव, एडीएम, निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।