रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
सुपौल नगर परिषद के वार्ड न 25 में गुरुवार को भीषण आग लग गई। सदर अस्पताल के पीछे वार्ड 25 में अवस्थित महादलित मोहल्ला में भीषण आगलगी की घटना से करीब दो दर्जन घर जल गए हैं। वहीं इस आगलगी में लाखों की संपति खाक हो गई है।
बताया गया है कि एक घर में अचानक लगी आग आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग तेजी से फैलती गई। जब तक लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे तब तक आग कई घरों में फैल चुकी थी। जिसके बाद दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई। लेकिन दुर्भाग्य यह रहा की जिले का अधिकांश दमकल की गाड़ी आज सरायगढ़ भपटीयाही गया हुआ था। दरअसल आज दोपहर बाद सरायगढ़ में भी भीषण आगलगी की घटना घटी थी। जिसके चलते अधिकांश दमकल की गाड़ी सरायगढ़ में ही था। लिहाजा दमकल की गाड़ियों को आने में काफी बिलंब हुआ जिसके चलते आग फैलती गई और कई घरों को अपने चपेट में ले लिया। जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक इस आगलगी में करीब दो दर्जन घर जल गए। और घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया कि आगलगी में लाखों की संपति जलकर खाक हो गई है। फिलहाल काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझा दी गई है। जिसके बाद अग्नि पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
मौके पर पहुंचे नगर परिषद के चेयरमैन राघवेंद्र झा ने कहा की क्षति का आकलन किया जा रहा है फिलहाल सुपौल नगर परिषद परिवार द्वारा अग्नि पीड़ित परिवारों के रहने और खाने का प्रबंध किया जा रहा है।