सुपौल: बहन को परीक्षा दिलाने जा रहे इकलौते भाई की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, बहन की हालत गंभीर

न्यूज़ डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पेट्रोल पंप के समीप एनएच 106 पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां बहन को परीक्षा दिलाने जा रहे भाई के बाइक BR 50N 5049 को एक तेज रफ्तार ट्रक BR 43GA 1837 ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक पर सवार भाई की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर ही सवार बीए पार्ट वन की परीक्षा देने जा रही बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर देखते हुए उन्हें दरभंगा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

दुर्घटना स्थल पर मौजूद प्रशासन व लोगों की भीड़

घटना के संबंध में बताया गया है कि सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र के वैसा गांव निवासी दीपक कुमार अपनी बहन निक्कू कुमारी को बीए पार्ट वन की परीक्षा दिलाने बाइक से केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर जा रहे थे। कॉलेज से थोड़ी ही दूर पहले एनएच 106 पर राघोपुर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही बाइक चालक के चिथरे उड़ गए। जिसमें बाइक चालक दीपक कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार मृतक की बहन निक्कू कुमारी गंभीर रूप से जख्मी है। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालात गंभीर को देखते हुए उसे हायर सेंटर दरभंगा रेफर कर दिया गया।

शव के पास विलाप करते परिजन

जानकारी अनुसार 23 वर्षीय दीपक कुमार अपने परिवार में तीन बहनो में एकलौता भाई था। दीपक के परिवार में उसके पिता और तीन बहन है। दुर्घटना में घायल लड़की 19 वर्षीय निक्कू कुमारी तीनो बहनों में मझली बहन है। दीपक की शादी 2 वर्ष पहले हुआ था।

वहीं घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिस कारण एनएच 106 करीब 2 घंटे तक जाम रहा। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। मौके पर राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार अपने पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

मृतक का फाइल फोटो

वहीं राघोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक को पकड़ लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है। मृतक के परिजन द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]