रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहा पंचायत स्तिथ में एनएच 106 सड़क जाम होने के कारण करीब पांच घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे, इस पथ पर करीब पांच घंटे तक आवाजाही बाधित रही। हालांकि सीओ उमा कुमारी के समुचित आश्वासन के बाद जाम हटी। जिसके बाद एनएच 106 सड़क पर आवाजाही शुरू हुई।
दरअसल पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा में अहले सुबह एनएच 106 पर तेज रफ्तार बस का कहर देखने को मिला। जहां सड़क पार कर रही अमहा निवासी एक महिला खुशबू कुमारी को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। जिससे खुशबू कुमारी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के विरोध में अक्रोशित लोगों ने एनएच 106 को अमहा के समीप सड़क जाम कर दिया और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। अक्रोशित लोग दोषी बस चालक पर समुचित कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
इधर सड़क जाम के कारण एनएच 106 सड़क पर आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई। गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। खासकर दूर दराज से आने वाले यात्रियों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ा। सैकड़ों यात्री बस में बैठे जाम हटने का घंटो इंतजार करते रहे।मोजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की समय से करीब तीन घंटे बाद पहुंचे पिपरा पुलिस, हालांकि सड़क जाम की सूचना पर पिपरा सीओ उमा कुमारी और थानाध्यक्ष संजय दास दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जामकर्ता को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाया। करीब पांच घंटे के बाद जाम हटी। जिसके बाद पिपरा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज घटना की जांच शुरू कर दी गई है।