न्यूज़ डेस्क सुपौल:
जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलास पंचायत के बेंगायपट्टी गांव वार्ड नंबर 5 में सोमवार की देर रात लगभग एक दर्जन की संख्या में बदमाशों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में गृहस्वामी मो एयूब की पत्नी गुलेशा खातून ने राघोपुर थाना में आवेदन देकर जहां कुल 6 लोगों को नामजद किया है, वहीं उन्होंने बताया है कि घटना के बाद भी उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि घटना के बाद डीएसपी सुरेंद्र कुमार तथा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने घटनास्थल पर जाकर तहकीकात शुरू दिया है, साथ ही एसएफएल, डॉग स्क्वायड आदि टीमें भी घटना के अनुसंधान में जुट गई है।
वहीं घटना के संबंध में दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि रात में करीब एक बजे वे अपने घर में सोई हुई थी और उनके पति दरवाजा पर सोए हुए थे। इसी बीच करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाश आये और उनके पति को बंधक बनाकर हाथ पैर बांध दिया और लोहे की रड से मारने लगा, इस बीच उनका कपड़ा भी फाड़ दिया और चुपचाप रहने को कहा। इसके बाद उनमें से 7-8 की संख्या में बदमाश भेंटीलेटर तथा खिड़की तोड़ कर घर में घुस गया तथा गुलेशा खातून को पिस्तौल की नोक पर लेकर घर में लूट पाट करने लगा। बदमाशों ने घर में रखे गोदरेज को तोड़कर उसमे रखा तीस हजार रुपया नगदी, करीब 60 भरी का तीन चांदी की हंसली, चांदी की तीन जोड़ी पायल निकाल लिया तथा नाक में पहने सोने की नकमुन्नी 1 आना, हाथ में पहना चांदी का गोफा 10 भरी का निकाल लिया।
गुलेशा खातून ने बताया है कि बदमाशों ने उनके साथ भी बुरी तरह मारपीट करने लगा तथा उनकी पुतोहू शबाना खातून के घर में घुसकर लूटपाट करने लगे। उनलोगों ने शबाना का मोबाईल भी लूट लिया तथा नसीमा तथा नासरीन के घर में भी घुसकर मारपीट तथा लूटपाट करने लगे। उनलोगों ने लगभग एक लाख रुपये का सामान लूट लिया। हो हल्ला सुनकर जब मो इसराईल बचाने के लिये आया तो सभी लोग मिलकर उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। उनमे से कुछ लोग इसराईल की मोटर साईकिल लेकर भाग गये, जो घर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर मिली। इस बीच किसी ने 112 पर फोन कर दिया तो 112 की पुलिस वहां आई तो सभी लोग बंदूक से फायर करते हुए उत्तर दिशा की ओर भाग गये। जिसके बाद पुलिस वालों ने घायल मो ऐयूब, मो ईसराईल तथा गुलेशा खातून को जख्मी हालत में राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़िता ने कहा है कि उन्हें बाद में पता चला कि गांव के ही मो सुलेमान व सहीदा खातुन ने ही बदमाशों को घर दिखाया था। इसके बाद सुबह करीब पांच बजे गांव का ही मो कलीम ने मोबाईल पर धमकी दिया कि एयूब के पूरे परिवार तथा सभी नदाफ परिवार को घर में घुसकर जान से मार देंगे, जिसकी रिकार्डिंग भी मौजूद है। कहा है कि मो असलम पूर्व में भी धमकी देता था कि घर में लूटपाट कर सभी को जान से मार देंगे तथा मो सद्दाम तथा मो अलाउद्दीन भी थमकी देता था कि घर में डकैती करवा देंगे। उन्होंने आशंका जताया है कि ये सभी लोग मिलकर तथा साजिश रचकर इस घटना को अंजाम दिया है।
इधर, मामले में डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड, एसएफएल आदि टीमें जांच कर रही है। जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।