डीएस इंग्लिश बॉडिंग स्कूल पिपरा में धूम धाम से मनाया गया महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत डीएस इंग्लिश बॉडिंग स्कूल पिपरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जयंती धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर वविद्यालय के निदेशक एम वली ने इन दोनो महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया।

इस दौरान विद्यालय निदेशक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने स्वतंत्रता संग्राम को जन आंदोलन का स्वरूप देकर सत्याग्रह के रास्ते ब्रिटिश साम्राज्य का भारत से पाँव उखाड़ देने वाले, सत्य और अहिंसा के सबसे बड़े उपासक, अपने जीवन से संयम, सादगी और आत्मनियंत्रण का समस्त मानवजाति को संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारतीय राजनीति में सादगी और ईमानदारी की सबसे बड़ी मिसाल, भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री आप दोनो महान नेताओं के जयंती पर कोटि कोटि नमन करते हैं। इस दौरान स्कूल के सभी बच्चों ने पिपरा थाना ने जाकर विभिन्न तरह की जानकारी ली थाना में मोजूद कर्मी ने बारीकी से छात्र एवं छात्रों को कई जानकारियां दी।

मौके पर इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रचार्ज लाडली अनवर, प्रबंधक चेतन वर्मा, ओमप्रकाश कुमार, प्रभात झा, मुन्ना कुमार, संजीव गुप्ता, मंटू कुमार, मेनका कुमारी, आसिफ खान, बीरेंद्र कुमार, महेंद्र यादव, सैफ अली, मिथलेश ठाकुर, सुमन झा, अनिल पंडित, प्रिया कुमारी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]