नेपाल और बिहार में भूकंप के झटके, लोग आधी रात को घरों से बाहर निकले

न्यूज डेस्क पटना:

बिहार की राजधानी पटना, सुपौल, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप रात 2 बजकर 35 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। इसका केंद्र नेपाल के बागमती प्रांत में था, जो बिहार के मुजफ्फरपुर से लगभग 189 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

नेपाल में तेज झटकों से हड़कंप

नेपाल में भी इस भूकंप के झटके काफी तेज महसूस किए गए। वहां के वरिष्ठ अधिकारी गणेश नेपाली ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, “भूकंप ने हमारी नींद को बुरी तरह झकझोर दिया। हम घबराकर घर से बाहर भागे, लेकिन अब लोग घर लौट चुके हैं।” अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

बिहार के लोगों में दहशत, 35 सेकंड तक महसूस हुए झटके

बिहार में भी भूकंप के झटकों के कारण लोगों में घबराहट फैल गई। कई इलाकों में लोग आधी रात को घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में पटना की कई इमारतें हिलती हुई नजर आईं, वहीं छत के पंखे भी तेज़ी से झूलते दिखे। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने बताया कि झटके लगभग 35 सेकंड तक महसूस किए गए।

भूकंप की गहराई और प्रभाव

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर (6.21 मील) थी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तीव्रता का भूकंप आमतौर पर हलचल तो मचाता है, लेकिन बड़े पैमाने पर नुकसान नहीं पहुंचाता। हालांकि, केंद्र के पास स्थित इलाकों में हल्की क्षति हो सकती है।

मिथिला क्षेत्र में भी महसूस हुए झटके

भूकंप का असर बिहार के मिथिला क्षेत्र में भी देखा गया, जहां नींद में सो रहे लोग अचानक जाग गए और घरों से बाहर निकल आए। सुपौल, दरभंगा, मधुबनी और आसपास के इलाकों में भी कंपन महसूस किए गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार की क्षति की कोई सूचना नहीं आई है।

Leave a Comment