



न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के राघोपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार के समीप धर्मपट्टी गांव में मंगलवार संध्या एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच-27 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया, जिससे 45 वर्षीय गीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा शंकर सुतिहार घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई, और आक्रोशित लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे को जाम कर दिया।
शादी समारोह में जा रहे थे मां-बेटे, बीच रास्ते में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोखलापुर गांव निवासी सुरेंद्र सुतिहार की 45 वर्षीय पत्नी गीता देवी अपने छोटे बेटे शंकर सुतिहार (21) के साथ सिमराही वार्ड नंबर 1 में अपने रिश्तेदार आनंदी सुतिहार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। वे पल्सर बाइक (BR 38Y 1456) से घर से निकली थीं, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे गीता देवी का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर पड़ीं। ट्रक का पहिया उनके सिर और शरीर के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बेटा शंकर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पता रहा।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH-27 जाम
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जब ग्रामीणों को इस हादसे की सूचना मिली, तो वे भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित होकर हाईवे को जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि प्रशासन तुरंत ट्रक चालक को गिरफ्तार करे और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

पुलिस ने ट्रक को पकड़ा, जाम हटाने में लगी कड़ी मशक्कत
राघोपुर थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग प्रशासन की बात सुनने को तैयार नहीं थे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया और यातायात बहाल कराया। इसी बीच, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को भपटियाही थाना क्षेत्र में पकड़ लिया। पुलिस ने गीता देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतका के पति सुरेंद्र सुतिहार और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में शादी की खुशियां थीं, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने मातम पसार दिया। बुधवार को आनंदी सुतिहार के घर शादी होने वाली थी, लेकिन हादसे के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया।
मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम को समाप्त कर पुनः यातायात बहाल कर दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।