



न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज धरहरा स्थित प्रसिद्ध बाबा भीमशंकर मंदिर महादेव स्थान में सावन माह के दूसरे सोमवारी को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बोल बम एवं हर हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुबह 2 बजे ही मंदिर का पट खोल दिया गया जिसके बाद जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और ये भीड़ दोपहर 2 बजे तक चलता रहा। दूसरे सोमवारी को सुपौल जिला समेत पड़ोसी देश नेपाल से लोग भोले बाबा पर जलाभिषेक करने पहुंचे। इस दौरान भागलपुर स्थित महादेवपुर घाट, कोसी महासेतु एवं कोसी बैराज से हजारों कावंड़िया जल भरकर बाबा का जिलाभिषेक किया। डीजे के धुन पर कांवरिया नाचते-झूमते बाबा दरबार पहुंचा जहां बाबा का जलाभिषेक किया। वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर में सुरक्षा के चाक चौकस व्यवस्था देखे गए। मंदिर प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए मंदिर कमिटी के सचिव संजीव यादव ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवारी को डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। बताया कि सावन की भीड़ को लेकर मंदिर प्रशासन पूर्ण रूप से सक्रिय है।

इस दौरान लोगों ने बताया कि मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से भोले बाबा की पूजा करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। सुर यही कारण है कि दूर दराज से लोग बाबा भीमशंकर महादेव की पूजा करने धरहरा पहुंचते हैं।

वहीं मंदिर परिसर में सावन के सोमवार को होने वाली भीड़ को लेकर मंदिर परिसर में राघोपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल मुस्तैद थे। वीरपुर एसडीएम सह मंदिर कमिटी के अध्यक्ष द्वारा मंदिर परिसर में मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है लेकिन आज दूसरे सोमवारी को भी एक भी मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात नहीं दिखे।

इस दौरान भीड़ बढ़ने के कारण गणपतगंज से मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क समेत सभी मार्गो पर घंटों तक लम्बा जमा लगा रहा। जाम लगे रहने के कारण श्रद्धालुओं को पूजा करने में मंदिर जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि जाम से निपटने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात दिखे।