



न्यूज डेस्क सुपौल:
सुपौल पुलिस को नशा कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है, जिसे बड़े ही शातिराना अंदाज़ में कुरकुरे के कार्टूनों के बीच छिपाकर लाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी शरथ आर.एस. ने बताया कि कार्रवाई जदिया थाना क्षेत्र के जदिया-त्रिवेणीगंज मार्ग पर की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत एक कंटेनर ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में रखे 323 कार्टूनों से कुल 2,907 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

एसपी ने बताया कि शराब को हरियाणा से बिहार में खपाने के लिए लाया जा रहा था। तस्कर शराब की खेप को छिपाने के लिए कुरकुरे जैसे ब्रांडेड स्नैक्स के डिब्बों का इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि पहली नजर में किसी को शक न हो। लेकिन पुलिस की सतर्कता और गुप्त सूचना के चलते यह चालाकी पकड़ी गई।
मौके से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में एक की पहचान श्याम सिंह शेखावत, निवासी जयपुर (राजस्थान) और दूसरे की पहचान मनीष कुमार, निवासी कुमारखंड (मधेपुरा, बिहार) के रूप में हुई है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
एसपी शरथ आर.एस. ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध शराब को कहां खपाया जाना था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी कीमत पर शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।