सुपौल में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के विस्तार की मांग तेज,  सुपौल के लोग आंदोलनरत, प्रतिदिन हो रहे हजारों ट्वीट

News Desk Supaul:

सुपौल जिले के लोगों द्वारा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12553/54) का ललितग्राम तक स्थायी विस्तार किए जाने की मांग अब तेज़ हो गई है। सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर (एक्स) पर रेल फेन और समाजसेवी लगातार रेल मंत्री, रेल मंत्रालय, पूर्व मध्य रेलवे के जीएम और समस्तीपुर मंडल के डीआरएम को टैग करते हुए हजारों की संख्या में ट्वीट कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मांग सिर्फ एक ट्रेन तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे कोसी अंचल के विकास से जुड़ी हुई है। पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र का सपना था कि ललितग्राम को एक बड़े जंक्शन के रूप में विकसित किया जाए, जहाँ से देश के कोने-कोने तक यात्री ट्रेनें चलें। उस सपने को साकार करने के लिए आज जिले के लोग, रेल प्रेमी और समाजसेवी निरंतर प्रयासरत हैं।

इस बीच स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद दिलेश्वर कामैत से भी मुलाकात कर ट्रेन विस्तार का मुद्दा उठाया। सांसद ने भी इस दिशा में पहल करते हुए रेल मंत्री से वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को ललितग्राम तक स्थायी रूप से विस्तार करने की मांग की है।

ज्ञात हो कि वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक प्रीमियम ट्रेन है, जो पहले नई दिल्ली से बरौनी जंक्शन तक चलती थी। बाद में इसका विस्तार सहरसा तक किया गया। वर्तमान में यह सहरसा से आगे ललितग्राम तक स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालित हो रही है। अब रेल फेन और समाजसेवी इसके स्थायी विस्तार की मांग कर रहे हैं।

रेल संघर्ष से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि यह ट्रेन ललितग्राम तक स्थायी रूप से विस्तार पाती है तो न केवल सुपौल बल्कि आसपास के जिले के यात्रियों को दिल्ली की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए सहरसा, दरभंगा या फारबिसगंज भटकना नहीं पड़ेगा। यह विस्तार पूरे कोसी क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

स्थानीय लोग यह भी बता रहे हैं कि ललितग्राम रेलवे स्टेशन के पास बड़ी मात्रा में रेलवे की जमीन खाली पड़ी है। यहाँ वाशिंग पिट निर्माण की भी मांग की जा रही है। यदि वाशिंग पिट बन जाता है तो आने वाले समय में इस क्षेत्र की सभी ट्रेनों की वाशिंग और रखरखाव का कार्य यहीं हो सकेगा। यह सुपौल व कोसी अंचल के लिए बड़ी सौगात होगी।

रेल प्रेमियों व समाजसेवियों के बयान

• बैद्यनाथ भगत ने कहा – “ललितग्राम तक वैशाली सुपरफास्ट का विस्तार मात्र रेल सुविधा नहीं, बल्कि आने वाले समय मे पूरे कोसी की जीवनरेखा होगी।

• सचिन माधोगड़िया ने कहा – वैशाली सुपरफास्ट का विस्तार ललितग्राम तक होना न सिर्फ यात्रियों के लिए राहत होगा बल्कि क्षेत्रीय विकास का रास्ता भी खोलेगा।

• उमेश गुप्ता ने कहा – “यह सिर्फ एक ट्रेन की मांग नहीं है, बल्कि पूरे कोसी क्षेत्र की लाइफलाइन है। इस विस्तार से रोजगार, व्यापार और शिक्षा सबको बढ़ावा मिलेगा।”

• मयंक गुप्ता ने कहा कि – “वैशाली सुपरफास्ट को ललितग्राम तक विस्तार देना समय की मांग है। इससे लाखों यात्रियों को सुविधा होगी और कोसी की आवाजाही और भी सुगम होगी।”

• अरुण जायसवाल का कहना है – “पूर्व मंत्री ललित नारायण मिश्र का सपना अधूरा नहीं रहना चाहिए। वैशाली सुपरफास्ट का विस्तार उसी सपने को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम होगा।”

• प्रशान्त वर्मा ने कहा – “ललितग्राम में वाशिंग पिट बने और वैशाली एक्सप्रेस का स्थायी विस्तार हो, तभी क्षेत्र को वास्तविक सौगात मिलेगी।

• मो. अरमान ने कहा – लाखों की आबादी को सुविधा देने के लिए ललितग्राम तक विस्तार होना सही है।

• कौशल कुमार झा ने कहा – आज ट्विटर पर लगातार अभियान चल रहा है। हजारों लोग ट्वीट कर रहे हैं। सरकार को जनता की आवाज सुननी ही पड़ेगी।

• जितेंद्र कुमार ने कहा – वैशाली सुपरफास्ट का स्थायी विस्तार ललितग्राम तक होना चाहिए, ताकि कोसी के लोग भी सीधे दिल्ली से जुड़ सकें

• गुलशन प्रियदर्शी ने कहा – ललितग्राम तक ट्रेन बढ़ने से सुपौल, अररिया, मधेपुरा और नेपाल सीमा के लोग भी दिल्ली तक सीधी सेवा से लाभान्वित होंगे।

Leave a Comment