



News Desk Supaul:
सुपौल सहित कोसी के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग—वैशाली एक्सप्रेस का ललितग्राम तक स्थायी विस्तार—अब जोर पकड़ चुकी है। प्रतिदिन लोग हजारों की संख्या में ट्विटर (एक्स) पर ट्वीट कर रेल मंत्री, जीएम और डीआरएम से इस मांग को पूरा करने की अपील कर रहे हैं।
बता दें कि नई दिल्ली से सहरसा तक नियमित नम्बर 12553/12554 के साथ चलती है, हालांकि पिछले 5 महीनों से यह ट्रेन सहरसा से आगे ललितग्राम तक स्पेशल ट्रेन के रूप संचालित हो रही है, जिससे ललितग्राम से नई दिल्ली तक लोग सफर कर रहे है, लेकिन स्थानीय लोगों, रेल फैन और समाजसेवियों का कहना है कि यह विस्तार स्थायी रूप से होना चाहिए ताकि इस क्षेत्र को स्थायी सुविधा मिल सके।
सोशल मीडिया पर चल रहे इस अभियान में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। प्रतिदिन हजारों ट्वीट कर लोग सरकार और रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं। अभियान से जुड़े लोगों का कहना है कि ललितग्राम तक वैशाली एक्सप्रेस का विस्तार स्थायी होने से सुपौल, सहरसा, अररिया सहित कोसी व सीमांचल क्षेत्र के लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
समाजसेवियों का तर्क है कि जिस भूमि ने देश को सशक्त रेल मंत्री दिया, उसी ललितग्राम तक ट्रेन का स्थायी विस्तार अब तक लंबित रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह ट्रेन कभी पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र द्वारा उद्घाटित की गई थी, लिहाजा यह क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि यह गाड़ी स्थायी रूप से ललितग्राम तक पहुँचे।
रेल फेन्स का कहना है कि वैशाली एक्सप्रेस उत्तर बिहार की जीवनरेखा मानी जाती है। दिल्ली और बिहार के बीच यह सबसे लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है। ऐसे में इसे ललितग्राम तक नियमित रूप से चलाना न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी नई गति देगा।
लोगों की यह भी मांग है कि वैशाली एक्सप्रेस का स्थायी विस्तार कर इसे नियमित समय सारिणी में शामिल किया जाए। उनका कहना है कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक अभियान सोशल मीडिया पर और तेज किया जाएगा और जमीनी स्तर पर भी इसे जन आंदोलन के रूप में शामिल किया जाएगा।