



News Desk Supaul
जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा वार्ड संख्या 9 में बुधवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। आधी रात को हुए इस कांड में अपराधियों ने घर में घुसकर परिजनों को बंधक बना लिया और लाखों रुपये के जेवरात, बर्तन व नगदी लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लगभग 25 लाख रुपये मूल्य का सामान लूटा है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

बदमाशों ने कमरे में किया कैद
पीड़ित गृहस्वामी सुभाष कुमार यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोए थे, जबकि उनके माता-पिता अलग कमरों में सो रहे थे। देर रात अचानक आंगन की ओर से खटखट की आवाज सुनाई दी। जब दरवाजा खोलने की कोशिश की गई तो पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद था। बाहर से गाली-गलौज करते हुए अपराधियों ने धमकी दी कि चुप रहो, नहीं तो गोली मार देंगे।
सुभाष यादव ने बताया कि खिड़की खोलने पर देखा गया कि 4–5 नकाबपोश बदमाश हाथों में हथियार लिए बरामदे में चहलकदमी कर रहे थे। खिड़की खुलते ही अपराधियों ने बंदूक तान दी और धमकाते हुए कहा कि चुपचाप बैठे रहो, वरना जान से हाथ धो बैठोगे। भयवश सभी परिजन कमरे में बंद हो गए और बदमाश बेखौफ होकर लूटपाट करते रहे।

गोदरेज और ट्रंक तोड़कर ले गए जेवर
अपराधियों ने बारी-बारी से सभी कमरों का ताला तोड़ा और गोदरेज, ट्रंक, दीवान सेट पलंग के बॉक्स से कीमती सामान निकाल लिए। छोटे भाई डॉ. प्रमोद कुमार के कमरे में रखे लॉकर को तोड़कर सोने-चांदी के गहने व चांदी के बर्तन लूट लिए।
लुटे गए सामान में शामिल हैं:
- सोने का कंगन (लगभग 4 भरी)
- गले का हार (4 भरी)
- झुमका (1 भरी)
- सोने का टिका (8 आना)
- सोने की अंगूठी (8 आना)
- चांदी की थाली (60–70 भरी)
- पीतल के बर्तन (लगभग 3 किलो)
- सोने का मंगलसूत्र, अंगूठियां, नथुनी, बाली, चांदी का पायल
- नगद 10 हजार रुपये
वहीं डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह बड़े भाई का फोन आया तो जानकारी मिली। जब घर आया और कमरों की हालत देखी तो सब कुछ बिखरा पड़ा था। मेरे कमरे का गोदरेज टूटा हुआ था और उसमें रखे जेवर व कपड़े गायब थे।

घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस
पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधियों ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया था। काफी देर बाद जब आवाजाही बंद हो गई, तो खिड़की से बाहर सो रहे पिता को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया गया। इसके बाद पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी।
मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दी गयी है।