पटना में बीजेपी की मैराथन बैठक: 110 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन, केंद्रीय बोर्ड को भेजी जाएगी सूची

News Desk Patna:

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में बुधवार को पटना में बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति की चार घंटे लंबी मैराथन बैठक हुई। बैठक में चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में 110 विधानसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची पर गहन मंथन किया गया। यह सूची अब केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजी जाएगी, जहां नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

बैठक के बाद सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। 14 नवंबर को बिहार में एक बार फिर एनडीए की मजबूत सरकार बनने जा रही है।”

वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया कि “एनडीए पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है। भाजपा के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं।”

बताया जा रहा है कि बीजेपी 2020 के विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी करीब 110 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। पार्टी पहले से ही दो दिन तक चली पिछली बैठक में सीटिंग सीटों पर चर्चा कर चुकी है। वर्तमान में बीजेपी के 80 विधायक हैं, और बैठक में 125 सीटों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी इस बार मध्य प्रदेश मॉडल अपनाने पर विचार कर रही है। यानी पार्टी अपने बड़े नेताओं और मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है। इसमें राधामोहन सिंह, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, संजय जायसवाल, सम्राट चौधरी और शाहनवाज हुसैन जैसे नेताओं के नाम चर्चा में हैं। मध्य प्रदेश में इसी रणनीति से पार्टी को बड़ी जीत मिली थी, जिसे अब बिहार में दोहराने की तैयारी है।

Leave a Comment