



News Desk Supaul:
आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर आज वरीय पदाधिकारी, MCC कोषांग सह अपर समाहर्ता सुपौल की अध्यक्षता में आदर्श आचार संहिता से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में MCC कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता का पालन लोकतांत्रिक व्यवस्था की गरिमा बनाए रखने के लिए अनिवार्य है। सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ करें।
बैठक में प्रमुख रूप से सरकारी पदों एवं संसाधनों के गैर-चुनावी उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध, सरकारी भवनों और वाहनों के राजनीतिक उपयोग पर रोक, चुनावी प्रक्रिया में अधिकारियों की निष्पक्षता सुनिश्चित करने, सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर प्रचार सामग्री की निगरानी, MCC उल्लंघन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई, कैश व शराब वितरण पर रोक के लिए फ्लाइंग स्क्वाड व SST टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, मीडिया मॉनिटरिंग समिति को संवेदनशील समाचारों और प्रचार सामग्रियों पर सतत निगरानी रखने को कहा गया तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया।