Bihar Election 2025: सुपौल के सभी 1880 मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित करने के लिए DM ने किया निरीक्षण

News Desk Supaul:

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले के सभी पाँच विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1880 मतदान केन्द्रों पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधा (Assured Minimum Facility) — जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत आदि — उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद कुछ केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं की कमी पाई गई थी, जिसके बाद जिला निर्वाचन शाखा के पत्रांक-1164/निर्वा० के माध्यम से सभी प्रखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को पुनः सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के अनुपालन में आज जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी, सुपौल ने 42-पिपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 309, 310, 311, 312 एवं 313 का स्थल निरीक्षण किया और निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, निर्वाचन से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Comment

[democracy id="1"]