सुपौल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7560 बोतल कोडिन युक्त कफ सीरप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

News Desk Supaul:

जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखानगर पंचायत के वार्ड नंबर-2 में स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने कोडिन युक्त कफ सीरप की 7560 बोतलें जब्त की हैं, जिसकी मात्रा लगभग 350 लीटर बताई गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सुखानगर निवासी श्याम नंदन कुमार नामक व्यक्ति द्वारा ब्लू कलर की मैजिक गाड़ी (बीआर-जीए 9197) से कफ सीरप की बड़ी खेप मंगाई गई है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वे अपने दल-बल के साथ बताए गए स्थान की ओर रवाना हुए। जब पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो सूचना के अनुसार वही गाड़ी खड़ी थी। पुलिस बल को देखते ही एक युवक भागने लगा, जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम श्याम नंदन कुमार सुखानगर बताया। इसके बाद नियमानुसार उसके घर की तलाशी ली गई, जिसमें कई कार्टूनों में भरी हुई कोडिन युक्त कफ सीरप की बोतलें बरामद की गईं।

पूरे मामले की जांच और सत्यापन के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अंचलाधिकारी आशु रंजन को मौके पर बुलाया गया। उनकी उपस्थिति में बरामद माल की गहन जांच की गई। जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि कफ सीरप में कोडिन तत्व मौजूद है, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थों की श्रेणी में आता है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी जब्त बोतलों को विधि-सम्मत तरीके से सील किया गया और आरोपी श्याम नंदन कुमार को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत मामला दर्ज किया गया। प्राथमिक जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Comment