News Desk Supaul:
आगामी छठ महापर्व को लेकर सुपौल जिले में प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी सुपौल ने जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर चल रही सफाई, सुरक्षा, रोशनी और अन्य व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया तथा अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने विशेष रूप से शहर के प्रमुख घाटों — गांधी मैदान घाट, बीआरसी घाट और शनि मंदिर के आसपास के घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि:
- घाटों की साफ-सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
- सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
- सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- चिकित्सा सुविधा और आपातकालीन सेवाएं हर समय उपलब्ध रहें।
- नदी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा कर सकें।
- घाटों की ओर जाने वाले मार्गों की मरम्मत व दुरुस्ती शीघ्र पूरी की जाए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुपौल, नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी, तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।







