News Desk Supaul:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में सुपौल जिले में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं का आगमन तेज़ हो गया है और जगह-जगह जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। बुधवार को निर्मली विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही स्थित दुर्गापुर में राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।

सभा में सांसद रंजीत रंजन ने एनडीए सरकार और मौजूदा जनप्रतिनिधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “निर्मली की जनता खुद कहती है कि हमने अपने विधायक को कभी देखा ही नहीं, फिर पिछले 20 सालों से वे यहां से कैसे जीतते जा रहे हैं?” उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाएं ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।
रंजीत रंजन ने कहा कि एनडीए के नेताओं के पास 20 वर्षों की कोई ठोस उपलब्धि नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि “देश के प्रधानमंत्री कट्टा की बात करते हैं, लेकिन रोजगार और विकास पर मौन रहते हैं। बिहार में हत्या, लूट और अपहरण का उद्योग चल रहा है।”

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय में मनरेगा योजना के तहत गरीब मजदूरों को रोजगार मिलता था, मगर मौजूदा सरकार ने इसे लूट की योजना बना दिया है। आज फिर मजदूरों को रोज़गार के लिए पलायन करना पड़ रहा है।
महागठबंधन की सरकार बनने पर रंजीत रंजन ने कई वादे किए। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार बनी तो हर परिवार में सरकारी नौकरी होगी, सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा और ‘मां-बहन योजना’ के तहत हर माता को 2500 रुपये दिए जाएंगे।” उन्होंने शराबबंदी कानून की समीक्षा करने की भी बात कही और कहा कि शराब की होम डिलीवरी पर रोक लगाई जाएगी।
सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे।” उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बिहार के लिए कोई स्पष्ट सोच नहीं है और न ही कोई ठोस योजना।
रंजीत रंजन ने महागठबंधन प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे पढ़े-लिखे, प्रखर वक्ता और जनता के मुद्दों को विधानसभा में मजबूती से उठाने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बैद्यनाथ मेहता को भारी मतों से विजयी बनाएं।
वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले चरण के 121 सीटों पर मतदान होने वाला है और महागठबंधन भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और जेडीयू मुद्दों की बात करने से बच रहे हैं और सिर्फ कांग्रेस व राजद को गाली देने का काम कर रहे हैं, क्योंकि अब उनके पास जनता से कहने के लिए कुछ नहीं बचा है।







