News Desk Patna:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। इस चरण में राज्य के 18 जिलों की कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए राज्यभर में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों की तैनाती की गई है। संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की गई है। वहीं, ड्रोन कैमरों और हवाई निगरानी के जरिए मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। हालांकि कुछ सीटों पर शाम 5 बजे तक ही मतदान होगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।
इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। दोनों गठबंधनों के प्रमुख दलों और उम्मीदवारों ने पहले चरण के प्रचार के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में जोरदार जनसंपर्क किया था। अब सबकी निगाहें मतदाताओं के रुझान पर टिकी हैं।
आयोग के सूत्रों के अनुसार, सुबह के शुरुआती घंटों में ही कई इलाकों से उत्साहजनक मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट सामने आई है। अलग-अलग जिलों में मतदान की गति तेज होती जा रही है। दिन चढ़ने के साथ मतदान और अधिक बढ़ने की उम्मीद है।
शाम तक आयोग द्वारा सीटवार मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किए जाएंगे, जिनसे यह साफ होगा कि किस क्षेत्र में मतदाताओं ने कितनी सक्रियता दिखाई।







