News Desk Supaul:
जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमराही नगर पंचायत के ग्राम कचहरी स्थित बूथ संख्या 283 पर मंगलवार को मतदान के दौरान पोलिंग अधिकारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मतदान प्रक्रिया के बीच ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत और एलर्जी की शिकायत हुई। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तुरंत रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार द्विवेदी ने उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया।
बीमार पोलिंग अधिकारी की पहचान सुपौल जिले के कर्णपुर निवासी बजरंग पाठक के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया स्वयं अस्पताल पहुंचीं और स्थिति की जानकारी ली।
डॉ. द्विवेदी ने बताया कि मतदान केंद्र पर भारी मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के कारण वहां उड़ने वाली धूल से अधिकारी को सांस लेने में परेशानी और एलर्जी की समस्या उत्पन्न हुई। फिलहाल उनका उपचार जारी है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।







