News Desk Supaul:
सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के मुरली वार्ड नंबर 6 में मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। अचानक लगी भयावह आग ने देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण अग्निकांड में दो मासूम भाई-बहन की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 18 मवेशी भी आग में झुलसकर मर गए। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

मृतकों की पहचान भीखन सरदार के पोते मानव कुमार (10) और पोती साक्षी कुमारी (12) के रूप में हुई है। हादसा इतना तेज और भयानक था कि बच्चे आग से खुद को बचाने का प्रयास भी नहीं कर सके और मौके पर ही उनका दम टूट गया।
आग ने कुल 6 घरों को पूरी तरह तबाह कर दिया। जिनमें बुचाय सरदार के दो घर, भीखन सरदार का एक घर, प्रेम सरदार उर्फ पप्पू सरदार का एक घर, चंद्रदेव सरदार का एक घर, इंद्रदेव सरदार का एक घर शामिल है।

सभी घरों में रखा सामान, अनाज, कपड़े, फर्नीचर और जरूरत की हर वस्तु जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा और आग की लपटों ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार सुबह प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। BDO अच्युतानंद, CO धीरज कुमार और राजस्व कर्मचारी मोहम्मद इजराफिल ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। लोग बच्चों की मौत और भारी नुकसान से सदमे में हैं।







