News Desk Supaul:
सुपौल जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले की के अंतर्गत थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीनियां गांव में स्मैक (हीरोइन) तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध नशा कारोबार में लिप्त पति-पत्नी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान आरोपियों के घर से कुल 62.69 ग्राम स्मैक (हीरोइन) बरामद की गई, जिसे 9 छोटे पाउच में पैक कर रखा गया था। इसके अलावा तलाशी में 2 लाख 57 हजार 910 रुपये नकद, माप-तौल की इलेक्ट्रॉनिक मशीन तथा एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। बरामद स्मैक की स्थानीय अवैध बाजार और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव में एक परिवार लंबे समय से स्मैक का अवैध कारोबार कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। सूचना का सत्यापन करने के बाद टीम ने संदिग्ध घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान घर से भारी मात्रा में स्मैक, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने से यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी सुनियोजित और संगठित तरीके से नशे का धंधा चला रहे थे। मौके से दिलीप कुमार और उसकी पत्नी जुली देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार पति-पत्नी पहले से ही इस अवैध कारोबार में संलिप्त रहे हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है।
फिलहाल पुलिस इस मामले में स्मैक तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगालने में जुट गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह नशीला पदार्थ कहां से लाया जा रहा था और किन-किन लोगों तक इसकी सप्लाई की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है।







