News Desk Araria:
जिले के फारबिसगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नगर इकाई द्वारा बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध लगातार हो रही हिंसा और अत्याचार के विरोध में मंगलवार को जोरदार एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन नगर सहमंत्री अनिकेत साह एवं कॉलेज अध्यक्ष सूर्यानंद ऋषि के नेतृत्व में फारबिसगंज स्टेशन चौक पर आयोजित हुआ।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय”, “बांग्लादेशी यूनूस सरकार मुर्दाबाद”, “बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” जैसे गगनभेदी नारे लगाए, जिससे पूरा इलाका गूंज उठा। आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन भी किया और यह स्पष्ट संदेश दिया कि धार्मिक स्वतंत्रता कोई विकल्प नहीं, बल्कि हर व्यक्ति का मूल अधिकार है।

मौके पर मौजूद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश कुमार तथा जिला संयोजक शिवम साह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाएं मानवता पर गहरा धब्बा हैं। उन्होंने कहा कि दीपू चंद्र दास की हत्या ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और तथाकथित उदारवादी वर्ग की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण और समझ से परे है।
कार्यकर्ताओं ने अपने वक्तव्यों में कहा कि बांग्लादेश की घटनाएं केवल खबर नहीं, बल्कि एक गंभीर चेतावनी हैं। जहां-जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं, वहां उनकी स्थिति दिन-ब-दिन चिंताजनक होती जा रही है। एबीवीपी ने भारत सरकार से मांग की कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा मजबूती से उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दोषियों को कठोरतम सजा देने का दबाव बनाए।
प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश कुमार, प्रिंस कश्यप, विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता प्रेम केशरी, आयुष कालू, आशुतोष पराशर, नगर कार्यकारिणी के आदित्य झा, रोहित कुमार, दिनेश कुमार, यश कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार मेहता, चिंटू कुमार, अभिनव आनंद, सुमन कुमार, मयंक कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।







